हाजीपुर, अक्टूबर 6 -- हाजीपुर के बसावन सिंह डंडोर स्टेडिमय और एबीएस कॉलेज लालगंज में होगी प्रतियोगिता हाजीपुर। निज संवाददाता बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 08 अक्टूबर से चार दिवसीय जिला स्तरीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का हाजीपुर और लालगंज में आयोजन किया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि हाजीपुर के बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम और लालगंज के अवध बिहारी सिंह महाविद्यालय खेल मैदान में प्रतियोगिता होगी। जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जिले के सरकारी एवं सरकारी विद्यालयों के विभिन्न आयु वर्ग,अंडर-14,17,19 के छात्र-छात्राओं द्वारा सहभागिता की जाएगी। उक्त प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी जिला स्तर के बाद सुजफ्फरपुर जिला में आयोजित प्रमंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। कराटे,...