अलीगढ़, नवम्बर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। भारत के राष्ट्रगान वंदेमातरम् की 150वीं जयंती शुक्रवार को अचल ताल पर मनाई जाएगी। महानगर अध्यक्ष इंजी. राजीव शर्मा ने बताया कि राष्ट्र गान वंदेमातरम् की रचना 150 वर्ष पूर्व बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय ने की और गुरूदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर ने गाया। स्वतंत्रतासंग्राम सेनानियों और करोड़ों लोगों ने ने इससे प्रेरणा ली और हंसते हंसते फांसी के फंदे पर झूल गये। कार्यक्रम में वंदेमातरम् 150 मानव श्रृंखला बनाई जाएगी और सभी तिरंगे झण्डे लेकर आएंगे। कार्यक्रम संयोजक गुनीत मित्तल ने बताया कि इस अवसर पर रंगोली सजाई जाएगी। सभी अपनी पारंपरिक वेशभूषा में शामिल रहेंगे। भूपेंद्र वार्ष्णेय ने बताया कि स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। सैनानियों व क्रांतिकारियो को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएग...