जामताड़ा, फरवरी 3 -- 06 को केलाही गांव में मेला सह खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मिहिजाम,प्रतिनिधि। सरस्वती पूजा के अवसर पर सिउलीबाड़ी पंचायत के केलाही उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में लगने वाले मेला सह खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर सोमवार को बैठक हुई। बैठक में आगामी 06 फरवरी को केलाही उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में मेला सह खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष बासित अली और सचिव श्यामल मंडल ने बताया कि मेला की तैयारी अंतिम चरण में है। मेला के साथ-साथ बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देने के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिसमें 100 मीटर रेस, शॉट पुट, हाई जंप, लंबी कूद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मुख...