हाजीपुर, अक्टूबर 8 -- हाजीपुर । निज संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए सोमवार को जिला मुख्यालय के अलग-अलग स्थानों पर मतदान पदाधिकारियों और कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। इन शिविरों में सभी पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी, तृतीय मतदान पदाधिकारी व माइक्रो आब्जर्वर एवं मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने सोमवार को प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील एवं दायित्वपूर्ण कार्य है। चुनाव प्रक्रिया की सफलता का आधार क्षेत्रीय स्तर पर कार्यरत पीठासीन पदाधिकारी और सभी सहयोगी पदाधिकारी ही होते हैं। उन्होंने कहा कि 'चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया के शांत...