जामताड़ा, मई 6 -- जामताड़ा। रुआर 2025 ( बैक टू स्कूल) नामांकन अभियान के तहत 05 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के विद्यालय में नामांकन, ठहराव एवं उपस्थिति को लेकर शिक्षकों की टीम गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रही है। इस अवसर पर किताझोर, छाताडीह, रशीडीह, केंद्रपाड़ा में अभिभावकों से संपर्क कर शिक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। मौके पर शिक्षक डॉ दिलीप कुमार सिंह ने अभिभावकों को सरकार की शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को बताते हुए कहा कि सरकार बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा, के साथ-साथ मध्याहन भोजन, स्कूल पोशाक, किताब ,कॉपी ,पेंसिल, इरेजर, साइकिल के अलावे सावित्रीबाई फुले योजना अंतर्गत छात्रवृत्ति का लाभ उपलब्ध करा रही है। इन सभी योजनाओं का लाभ उन्हीं बच्चों को मिल पाएगा,जिनका नामांकन विद्यालय में है। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि शिक्षा के म...