मुंगेर, सितम्बर 1 -- मुंगेर। हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों को निर्देश दिया है कि स्थापना काल (18 मार्च 2018) से अब तक सेवानिवृत्त हुए सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की सूची 1 सितंबर 2025 को अपराह्न 4:30 बजे तक कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय को व्हाट्सएप, ई-मेल या हार्ड कॉपी के माध्यम से भेज दी जाए। विश्वविद्यालय की ओर से यह पहल शिक्षक दिवस के विशेष अवसर पर की गई है। कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार 5 सितंबर को सभी जीवित सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को अंगवस्त्र, माला और पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित करेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह कार्यक्रम सभी महाविद्यालयों की सहभागिता और समय पर सूची प्रेषण पर आधारित है। यह सम्मान समारोह शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के योगद...