मुजफ्फरपुर, मई 3 -- मुजफ्फरपुर। मंदिर नवनिर्माण समन्वय समिति के अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने शनिवार को बाबा गरीबनाथ मंदिर के सभागार पत्रकारों से बातचीत की। इसमें उन्होंने बताया कि जंक्शन परिसर से रेलवे प्रशासन के द्वारा हटाए गए धार्मिक स्थलों के नवनिर्माण के लिए आगामी 04 से 10 मई तक हस्ताक्षर अभियान शहर के विभिन्न भागों में चलाया जाएगा। तत्पश्चात सोनपुर जाकर मंडल रेल प्रबंधक को मांग पत्र सौंपा जाएगा। समिति के महासचिव राकेश पटेल ने बताया कि मंदिर नवनिर्माण के आंदोलन का चौथा चरण रविवार से प्रारंभ होगा। एक सप्ताह तक हस्ताक्षर अभियान चलेगा। मौके पर रंजन ओझा, वसंत कुमार सिंह, राघवेंद्र राज राघव, रूपेश कुमार, मोहित कुमार, अभिजीत सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...