जहानाबाद, सितम्बर 10 -- एक से 19 वर्ष के बच्चों को विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ले जाकर कृमि मुक्ति की दवा दी जाएगी जिला समन्वय समिति एवं परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित अरवल, निज प्रतिनिधि। सिविल सर्जन डॉ. राय कमलेश्वर नाथ सहाय की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में जिला समन्वय समिति एवं परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्त करने, उसके स्वास्थ्य, पोषण और समग्र विकास सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 16 सितम्बर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जायेगा। इस अभियान के तहत जिला के 01 से 19 वर्ष तक 04 लाख 28 हजार 355 बच्चों को अल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई जाएगी। यह कार्यक्रम भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निदेश के तहत आय...