सोनभद्र, नवम्बर 23 -- अनपरा,संवाददाता। रेनुपावर पहुंचे एडीएम वित्त एवं राजस्व बागीश शुक्ला ने तमाम मतदाताओं से मतदाता सूची विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में उत्साहपूर्वक भाग ले उसे सफल बनाने की अपील की है। बागीश शुक्ला ने रविवार को प्राथमिक पाठशाला रेनुसागर, आदित्य बिड़ला इंटरमीडिएट कॉलेज रेनुसागर एवं श्याम सेवा मण्डल रेनुसागर से संबंधित कुल 10 मतदान बूथों का निरीक्षण करने के बाद बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में मतदाता बढ़चढ़ कर शामिल हो रहे है। निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, अपात्र प्रविष्टियों को हटाने तथा आवश्यक संशोधन करने की प्रक्रिया को पूर्ण गंभीरता एवं पारदर्शिता के साथ संपादित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन 10 बूथों पर मतदाताओं की संख्या 10,292 है जिसमें अब तक 1500 फार्म भर कर जमा ह...