मुंगेर, अक्टूबर 18 -- मुंगेर, निज संवाददाता। जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने वाले जदयू के उम्मीदवार नचिकेता मंडल एमए एलएलबी हैं। नामांकन में दिए गए हलफनामा के अनुसार उन्होंने एमए की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से तथा एलएलबी भागलपुर यूनिवर्सिटी से की है। उनके नाम 04 करोड़ 22 लाख की चल-अचल सम्पत्ति है। पत्नी संगीता कुमारी के पास 40 हजार नगद तथा 290 ग्राम सोना का गहना है। जबकि नचिकेता मंडल के पास नगद 45 हजार और 43 ग्राम सोना का गहना है। नचिकेता मंडल के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का एक मामला कोतवाली थाना में विचाराधीन है। ---------------------------- 01 करोड 12 लाख की चल अचल संपत्ति के स्वामी हैं, जनसुराज पार्टी के डा. संतोष तारापुर, निज संवाददाता। 164-तारापुर विधानसभा सीट से शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने वाले जनसुराज के प्र...