जामताड़ा, नवम्बर 1 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। मोंथा चक्रवात के कारण मौसम में आए अचानक बदलाव के चलते इस वर्ष गोपाष्टमी पर होने वाले श्रीकृष्ण गौशाला जामताड़ा के 78 वें वार्षिकोत्सव एवं मेला की तिथि में परिवर्तन किया गया था। अब यह मेला 03 और 04 नवंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। गौशाला समिति के अनुसार, प्रतिकूल मौसम की स्थिति को देखते हुए कार्यक्रमों के समय में भी बदलाव किया गया है। बताया कि 03 नवंबर, सोमवार की शाम 06 बजे से गौशाला प्रांगण में वार्षिक आमसभा का आयोजन होगा। इस आमसभा में समिति के कार्यों की समीक्षा के साथ आगामी योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। जिसमें स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार उपस्थित रहेंगे। वहीं मेले में हर वर्ष की भांति इस बार भी धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों...