चक्रधरपुर, जुलाई 17 -- 02--आठ सालों से खराब हैं बाईपीड़ चौक से बनालता सड़क -जर्जर सड़क में बना गड्ढा ग्रामीणों को दे रहा दुर्घटना का निमंत्रण चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपुर प्रखंड के बाईपीड़ चौक से बनालता गांव तक लगभग ढाई किलोमीटर सड़क की हालत खराब है, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग की है, क्योंकि इससे आवागमन में काफी दिक्कतें आ रही हैं। बतातें चलें कि सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी हैं। इस सड़क में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढा बन गया हैं। जिससे हमेशा इस सड़क पर आवागमन करने वाले ग्रामीणों को दुर्घटना का निमंत्रण दे रहा हैं। बतातें चलें कि यह सड़क आठ सालों से जर्जर अवस्था में हैं। इस सड़क पर बाईपीड़, केरा, बनालता, फुलकानी, पुनासी, दलकी, जामटुटी, जोड़ो, सिमिदिरी आदि गांव के ग्रामीण आवागमन करते हैं। सड़क की हालत इतनी ...