कटिहार, जनवरी 1 -- कटिहार, वरीय संवाददाता देश सेवा का सपना संजोए युवाओं के लिए कटिहार एक बार फिर बड़ा केंद्र बनने जा रहा है। आगामी 02 फरवरी से 13 फरवरी, 2026 तक गढ़वाल मैदान, सिरसा में आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मंगलवार को जिला पदाधिकारी आशुतोष द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी एवं सेना भर्ती निदेशक कर्नल आरके नर्वाल ने रैली स्थल का संयुक्त निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने रनिंग ट्रैक से लेकर चयन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों तक की व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा। इस भर्ती रैली के तहत अग्निवीर नर्सिंग असिस्टेंट , नर्सिंग असिस्टेंट वेटनरी एवं सिपाही फार्मा पदों के लिए चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसमें कटिहार सह...