जामताड़ा, मई 22 -- 01 से 15 जून तक जून-जुलाई 2025 का खाद्यान्न वितरण का निर्देश जामताड़ा,प्रतिनिधि। खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से जामताड़ा प्रखंड कार्यालय सभागार में जन वितरण प्रणाली के डीलरों के साथ बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला आपूर्ति पदाधिकारी डॉ राजेशखर कुमार ने किया। बैठक में जामताड़ा प्रखंड, नगर पंचायत एवं मिहिजाम नप के डीलरों को आगामी खाद्यान्न वितरण की समय सीमा से अवगत कराया गया। मौके पर डीएसओ ने कहा कि जून-जुलाई 2025 का खाद्यान्न वितरण 01 जून से 15 जून तक और अगस्त महीने का वितरण 16 जून से 30 जून तक सुनिश्चित किया जाए। साथ ही डीएस एंड डी से खाद्यान्न का समय पर उठाव, सुरक्षित भंडारण एवं वितरण सुनिश्चित करने के लिए ठोस व्यवस्था करने का निर्देश दिया। वहीं बैठक में ई-केवाईसी को लेकर विशेष चर्चा हुई। जहां जामताड़ा प्रखंड और नगर पंचायत ...