बक्सर, जनवरी 31 -- राष्ट्रीय महासचिव के आह्वान पर डीलर्स एसोसिएशन ने लिया निर्णय डीलरों को सरकारी नौकरी या 30 हजार मानदेय की उठाई गई आवाज बक्सर, निज संवाददाता। नगर थाना के समीप स्थित डाक बंगला में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संचालन डुमरांव के अनुमंडल अध्यक्ष हरेंद्र पासवान ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए डॉ.यादव ने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव देवन रजक के आह्वान पर 20 जनवरी से आमरण अनशन पर बैठे अंबिका यादव के समर्थन में पूरे राज्य के जविप्र के दुकानदार 01 फरवरी से हड़ताल पर जाएंगे। इसको लेकर बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही, डॉ.यादव ने कहा कि बिहार सरकार जविप्र दुकानदारों की लंबित मांग सरकारी नौकरी अथवा 30 हजार रुपये मानदेय...