जामताड़ा, नवम्बर 6 -- 01 दिसंबर से बढ़ेगी हाजरा की दरें बढ़ेंगी जामताड़ा, प्रतिनिधि। जिला अधिवक्ता संघ की बैठक गुरुवार को संघ के सभागार में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मोहनलाल बर्मन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में अधिवक्ताओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई और सर्वसम्मति से कई निर्णय लिए गए। बैठक में तय किया गया कि हाजरा की दरों में बढ़ोतरी की जाएगी, जो 01 दिसंबर से प्रभावी होगी। इसके साथ ही एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के समक्ष शपथ पत्र दाखिल करने में आ रही कठिनाइयों पर भी विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। अधिवक्ता संघ का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी से मिलकर समस्याओं के समाधान के लिए मांग पत्र सौंपेगा। इसके अलावा अधिवक्ताओं ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि अनुमंडल न्यायालय परिसर में अब तक संघ को तय मानक के अनुसार स्थान उपलब्ध नहीं कराया गया है...