जामताड़ा, मई 31 -- 01 जून को जसीडीह - अंडाल मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी जामताड़ा,प्रतिनिधि। 01 जून को जसीडीह और शंकरपुर स्टेशनों के बीच विकास कार्यों के कारण चार घंटे (दोपहर 02:00 बजे से संध्या 6:30 बजे के बीच) का ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की योजना बनाई गई है। इस दरम्यान ट्रेन का परिचालन भी प्रभावित होगी। यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ ने एक बयान जारी कर दी। उन्होने बताया कि 63546 जसीडीह - अंडाल मेमू रद्द रहेगी। वहीं 63509/63510 वर्द्धमान - झाझा - वर्द्धमान मेमू की यात्रा 01.06.2025 को आसनसोल में समाप्त हो जाएगी। वहीं से शुरू होगी। इसके अलावा 12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस और 63564 जसीडीह-आसनसोल मेमू को उस दिन क्रमशः 50 मिनट और 75 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...