शाहजहांपुर, जनवरी 24 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर चौक कोतवाली क्षेत्र के गर्रा पुल के पास रुद्रपुर से लखनऊ जा रहे एक इंजीनियर की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक कार को करीब सौ मीटर तक घसीटता ले गया। कार डिवाइडर से टकराकर रुकी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। कार सवार सभी लोग सुरक्षित रहे। उत्तराखंड के रुद्रपुर निवासी अमित कुमार निजी कंपनी में इंजीनियर हैं। वह पत्नी और बच्चों के साथ कार से लखनऊ जा रहे थे। गर्रा पुल के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने साइड से टक्कर मार दी। टक्कर से कार ट्रक के सामने फंस गई और घसीटती चली गई। चालक के ब्रेक लगाने पर कार छिटककर डिवाइडर से टकरा गई। सूचना पर अजीजगंज चौकी की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। क्रेन से क्षतिग्रस्त कार को बाहर निकलवाया गया। पुलिस ने ट्रक को हिरासत में ले लिया ह...