चाईबासा, अक्टूबर 11 -- जगन्नाथपुर, संवाददाता। जगन्नाथपुर के मुंडा मानकी कार्यालय में शुक्रवार को एस्पायर संस्था के तत्वावधान में मुंडा, मानकी और डाकुवा प्रतिनिधियों की एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण एवं समुदायिक जिम्मेदारियों को लेकर जनप्रतिनिधियों में जागरूकता लाना था। कार्यशाला में जिला सहायक समन्वयक वेंकटस रमन ने जगन्नाथपुर प्रखंड में शिक्षा की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य में शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 लागू तो है, लेकिन इसका सख्ती से अनुपालन न होने के कारण आज भी 6 से 14 वर्ष के कई बच्चे शिक्षा के अधिकार से वंचित हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी विद्यालयों में मानव संसाधन और आधारभूत सुविधाओं की कमी बच्चों के पठन-पाठन को प्रभावित कर रही है। इस दौरान उ...