मुंगेर, नवम्बर 11 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-27 के लिए पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवम्बर निर्धारित की थी। समयावधि सोमवार को समाप्त हो गयी है। गौरतलब है कि मुंविवि द्वारा विश्वविद्यालय के 20 पीजी विभाग एवं 9 पीजी सेंटर के लिए नामांकन आवेदन की प्रक्रिया चलायी गयी थी। विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, 11 और 12 नवम्बर को आवेदन में त्रुटि सुधार का अवसर दिया जायेगा। इस संबंध में विश्वविद्यालय ने औपचारिक सूचना जारी कर दी है। ऐसे अभ्यर्थी जिनके फॉर्म में कोई त्रुटि है, वे 11-12 नवम्बर को विश्वविद्यालय पोर्टल पर जाकर अपने यूजर-आइडी व पासवर्ड से लॉग-इन कर त्रुटि सुधार कर सकते हैं। त्रुटि-सुधार के बाद विश्वविद्यालय द्वारा पहली मैरिट लिस्ट जारी की जायेगी। इस मैरिट लिस्ट म...