कोडरमा, मई 21 -- मरकच्चो,निज प्रतिनिधि। जिला परिषद की स्व- आय मद से प्रखंड के कुशहना और दशारोखुर्द में बुधवार को करीब सात लाख की लागत से पांच एचपी सोलर सिस्टम का उद्धघाटन जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने किया। इससे किसानों को सिंचाई की समस्या से निजात मिलेगी और किसान उन्नत खेती कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे। जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि किसानों के लिए सिंचाई बड़ी समस्या है, सिंचाई की सुविधा नही रहने के कारण किसान मायूस हो जाते है। लेकिन अब किसानों को आत्मनिर्भर और खेत को हरा भरा बनाने के लिए सोलर सिस्टम से सिंचाई सुविधा किसानों को दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला परिषद विभिन्न माध्यमों से राजस्व संग्रह कर किसानों के हित मे स्व आय मद से 5 एचपी सोलर सिस्टम सेट लगवा रही है। इस सिस्टम से किसानों को काफी लाभ होगा और वे खेती बाड़ी के जरिये आत्मनिर्भर बन...