नई दिल्ली, मई 28 -- क्या कोई खिलाड़ी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में बिना कोई वैध गेंद फेंके ही विकेट हासिल कर सकता है? जवाब है- हां, बिल्कुल हो सकता है। हो सकता क्या, हुआ है। ऐसी स्थिति को 0th बॉल विकेट या फिर 0वीं गेंद पर विकेट कहते हैं। गेंदबाजी का ये अनोखा रिकॉर्ड उस खिलाड़ी के नाम है जो दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में गिना जाता है। जिसके नाम बल्लेबाजी के कई रिकॉर्ड हैं। यह कारनामा विराट कोहली ने किया था। मौका था 2011 का भारत बनाम इंग्लैंड T-20I मैच। 2011 में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी। उस दौरे में दोनों टीमों के बीच 5 वनडे और 4 टेस्ट मैच की सीरीज हुई थी। इसके अलावा दोनों के बीच एक टी-20 इंटरनेशनल भी खेला गया। 0वीं गेंद पर विकेट का वाकया उस दौरे के इसी इकलौते टी-20 मैच में हुआ था। 31 अगस्त 2011 को मैनचेस्टर में खेले गए उस मैच में भ...