हाथरस, सितम्बर 18 -- मेला श्री दाऊजी महाराज के मेला पांडाल में मंगलवार रात को विराट रसिया दंगल का आयोजन हुआ। सांसद अनूप प्रधान और भाजपा जिलाध्यक्षप ने संयुक्त रुप से फीता काटकर रसिया दंगल का शुभारंभ किया। सुबह भोर तक मेला पांडाल में श्रौताओं ने कलाकारों द्वारा प्रस्तुत रसियों का आंनद उठाया। हाथरस में मेला श्री दाऊजी महाराज के दौरान रसिया दंगल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद अनूप प्रधान और भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने किया। कार्यक्रम के संयोजक डौली पहलवान ने अतिथि सांसद अनूप प्रधान और भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। रसिया दंगल में ललित वर्मा, देवेंद्र, गुड्डू चौधरी और श्यामवीर सिंह राणा जैसे प्रसिद्ध रसिया गायकों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। कलाकारों ने सुनाया कि पतझड में पक्षी की छाया,क...