लखनऊ, जनवरी 29 -- उर्दू अकादमी में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन लखनऊ, संवाददाता। उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी में हिन्दी संस्थान व पाठशाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित गणतंत्र दिवस उत्सव में कवियों ने देश प्रेम का माहौला जमाया। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को हुए कार्यक्रम में तमाम कवियों ने देशभक्ति रचनाएं सुनाईं। एक शाम देश के नाम कवि सम्मेलन में कवियों ने भाईचारे व देशप्रेम की कविताएं सुना खूब महफिल लूटी। शायर आरिफ बस्तवी ने यह तिरंगा मेरा, आपकी शान है, इसमें हर धर्म का केवल पैगाम है सुनाकर श्रोताओं में जोश भरा। शकील जौनपुरी की सदा सदा सुनकर चले आओ, मेरी तक्दीर बन जाओ, मैं पलकें फिर बिछा दूंगा, मेरी जागीर बन जाओ को सुनाकर खूब तालियां बटोरीं। कवि विनय प्रकाश मिश्र ने मन के अजब सवालों का हल हम भी लिखेंगे, होगा कभी खुदा का फजल...