नई दिल्ली, फरवरी 28 -- दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला। इसी के साथ उन्होंने आतिशी के महिलाओं को 2500 रुपए देने वाले सवाल का भी जवाब दिया। सीएम ने कहा, शपथ ग्रहण के दूसरे ही दिन आतिशी अपने सभी विधायकों के साथ मेरे कमरे आ गईं थीं और पूछा था कि ढाई हजार रुपए कब दोगे। मैंने कहा, आतिशी जी चिंता मत कीजिए, ये जिम्मेदारी हमारी है। जनता को जो वादे किए हैं वह वादे हम पूरा करेंगे। उन्होंने कहा, आतिशी जी पहले ही दिन से मीडिया में आने और पब्लिसिटी पाने की कोशिशों में जुट गई थीं। बैनर बना लिए कि ढाई हजार रुपए कब दोगे। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, मुझे हंसी आती है कि 10 साल का कार्यकाल, 3-3 बार की सरकार बनने के बाद सैंकड़ों वादे किए और एक भी प...