हाथरस, सितम्बर 8 -- हाथरस। दाऊजी मेले में श्री ब्राह्मण संघ शिविर में विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय व समाज सेवी डॉक्टर विकास शर्मा ने भगवान परशुराम के छवि चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर शिविर संयोजक शुभम पचौरी द्वारा दोनों का माला पहनाकर व पीतांबर ओढ़ाकर स्वागत किया। कवि पदम अलबेला ने सुनाया कि प्लेटफॉर्म वो परलोक का खाली नहीं अभी । मेरी जिंदगी की ट्रेन आउटर पे खड़ी है । शिवम आज़ाद, कवि सिकंदराराऊ ने सुनाया कि लाडले होंगे बेटे किसी घर में पर,अपने घर मे तो हैं लाडली बेटियाँ । विपिन चौहान मन आगरा ने सुनाया हाल ऐसा है मेरा तेरी सदाओं के बिना मुफलिसी में, जिस तरह बच्चे हों मांओं के बिना काश जुमले तंज़ के इल्ज़ाम ये भी देखते ,किस तरह जिंदा खड़े हैं पेड़ छांवों के बिना। अलीगढ़ से पधारे...