उन्नाव, जून 22 -- चकलवंशी, संवाददाता। आसीवन में मियागंज-संडीला मार्ग पर रविवार दोपहर ट्रैक्टर की टक्कर से एक साल की मासूम बच्ची की जान चली गई। हादसे में दंपति और बेटा गंभीर रूप से घायल हैं। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मियागंज अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने हालत नाजुक देख पिता को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हरदोई के अहिरोरी गांव निवासी इरफान उर्फ पिन्कू का बेटा सलमान रविवार को पत्नी आरजू, तीन साल का बेटा सयान तथा एक साल की बेटी अनाया के साथ आसीवन थाना क्षेत्र के रसूलाबाद स्थित फिरोज नगर निवासी सईद के यहां अपनी ससुराल जा रहा था। वह हैदराबाद में हरी चौराहे पर पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे बेकाबू ट्रैक्टर चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दंपति सहित बच्चे गंभीर रूप ...