एटा, जुलाई 21 -- एटा। सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए जिले में बनाए गए सभी क्रय केंद्रों पर 31 जुलाई तक शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष मक्का खरीद की जानी है, लेकिन वारदाना की कमी के अलावा अन्य समस्याओं के कारण लक्ष्य के सापेक्ष अब तक काफी कम खरीद हो सकी है। किसानों की मक्का खरीदने के लिए जिले की प्रमुख खाद्यान्न मंडी में 04, अवागढ़, जलेसर, जैथरा में एक-एक सहित कुल 07 क्रय केंद्र बनाए गए है। इन सभी क्रय केंद्रों पर 2225 रुपये प्रति कुंतल की दर से 30 जुलाई तक कुल 1700 मीट्रिक टन मक्का खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लेकिन संबंधित विभाग सभी सातों केंद्रों पर 15 जून से 19 जुलाई तक 34 दिन में कुल 1100 मीट्रिक टन ही मक्का की खरीद कर सका है। इसका मुख्य कारण है कि एटा के सभी खाद्यान्न भंडारण केंद्र फुल हो चुके हैं। क्रय केंद्र...