सहारनपुर, जून 30 -- गंगोह। सुखनवान फाउंडेशन व कारवान ए गंगोह की जानिब से आयोजित कुलहिन्द कौमी यकजहती मुशायरे में पधारे जानेमाने शायरों ने अपनी रचनाओं से कभी हंसाया तो कभी रुलाया, हिन्दुस्तान के लिए जीने मरने की बात कही तो मां बाप के प्रति प्यार जताया, नेताओं व युवाओं की नसीहत दी, प्यार के तराने पढें और शासन प्रशासन और मुल्क के शहंशाह पर कटाक्ष किया, वक्फ सम्पति हडपने और अतिक्रमण के नाम पर मजार व मदरसे तुडवाने का जिक्र किया। परमाणु युद्ध की आशंका जताई। शमां रोशन सांसद इकरा हसन व पूर्व चेयरमैन नोमान मसूद आदि ने की। आगाज अल्ताफ जियां ने नाते पाक सहित मेहमानों ने किया। उन्होंने फरमाया- बारुद के ढेर पर बैठी है दुनिया शोलों से हिफाजत मांगती है। नेताओं पर कटाक्ष किया कि-क्या बतायें मरहम रखने को कैसे कैसे जख्म लगाये जाते है, पहले कैद किया पिंजरें...