नई दिल्ली, फरवरी 21 -- दिल्ली में बीजेपी की नई सरकार के गठन का दो दिन भी पूरा नहीं हुआ है और आप नेता ने चेतावनी भी दे डाली। कहा कि भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि वह वादों को पूरा नहीं करती। अगर दिल्ली में भी बीजेपी ऐसा करना चाहेगी तो आम आदमी पार्टी उसे चैन से सरकार नहीं चलाने देगी। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजीव झा ने कहा कि रेखा गुप्ता जी ने कल दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। वैसे तो बीजेपी का जो ट्रैक रिकॉर्ड है, दिल्ली के लोग सशंकित जरूर थे कि जो वादे किए गए हैं वे पूरे होंगे कि नहीं। लेकिन, जब रेखा गुप्ता ने शपथ लिया तो कम से कम दिल्ली में महिलाओं को जरूर लगा कि उनसे जो वादा किया गया है, वह जरूर पूरा होगा। आप सबको याद होगा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में कहा था कि सरकार बनते ही कैबिनेट की जो पहली बैठक ...