अंबेडकर नगर, अप्रैल 29 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर नगर में रविवार की रात ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। साहित्यिक संस्था अदब शाला अनवर जलालपुरी एंड वेलफेयर फाउंडेशन व हमदर्द कबीला संस्था के संयुक्त बैनर तले आयोजित हुए मुशायरे की अध्यक्षता प्रोफेसर डॉ महबूब आलम व संचालन मशहूर मंच संचालक गैबी जौनपुरी ने की। अदब शाला अनवर जलालपुरी के संस्थापक डॉ हसन सईद, राशिद अली बच्चन व मो.सद्दाम के संयोजन में हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिले के मशहूर सर्जन डॉ जहीर अहमद व रियल लाइफ के बजरंगी भाई जान समाज सेवी डॉ सैयद आबिद हुसैन रहे। एक शाम राष्ट्रीय एकता के नाम से आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ जहीर अहमद ने मुशायरे व कवि सम्मलेन के मंच को आपसी मेल मोहब्बत व गंगा जमुनी तहजीब का मुहाफिज बताया और एक शेर पढ़ कर मुल्क की अजमत ब...