प्रयागराज, जून 25 -- साहित्यिक संस्था सूर्योदयसूर्य व रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज की ओर से चल रही 10 दिवसीय विलुप्त हो रहे मिश्रित लोकगीतों की प्रस्तुतिपरक कार्यशाला का समापन बुधवार को हुआ। कालेज सभागार में समापन पर कालेज के प्रधानाचार्य व मुख्य अतिथि बांके बिहारी पांडेय, विशिष्ट अतिथि प्रख्यात लोकगायक उदय चंद परदेसी, भजन गायक मनोज गुप्त व संस्था सचिव सूर्यकांत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर लोक गुलदस्ता सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रशिक्षित विद्यार्थियों ने गणेश वंदना 'गौरी के लाला सुनि ला अरजिया हमार से की। विद्यार्थियों ने दादरा लोकगीत 'नदिया किनारे मोरा सैया जी के डेरा व सोहर 'जेकर पिराय वही जाने दूसरा कोई न जाने की प्रस्तुति से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद झूमर गीत 'ट...