नई दिल्ली, फरवरी 3 -- आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में वोटिंग से ठीक पहले इनकम टैक्स में दी गई बड़ी छूट को लोकसभा चुनाव में भाजपा की घटी सीटों से जोड़ा है। उन्होंने कहा है कि यदि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा हार गई तो जीएसटी की दर भी आधी घट जाएगी। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने सोमवार को कहा कि यदि भाजपा को दिल्ली में अच्छे से हरा दिया गया तो सभी वस्तुओं से जीएसटी आधा कर दिया जाएगा। केजरीवाल ने एक्स पर लिखा,'पिछले दस सालों में मोदी सरकार ने अपने अरबपति दोस्तों को फायदा पहुंचाने के अलावा आम जनता के लिए कुछ नहीं किया। जैसे ही आप लोगों ने इनको लोकसभा में कम सीटें दीं, तो इन्होंने तुरंत बजट में 12 लाख की छूट दे दी। एक बार दिल्ली चुनाव में इनको अच्छे से हरा दो, देख लेना ये सभी वस्तुओं पर GST के रेट भी आधे कर देंगे...