नई दिल्ली, जुलाई 4 -- इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत के कप्तान शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया। उन्होंने शानदार दोहरा शतक ठोका। सिर्फ दूसरे ही टेस्ट में कप्तानी कर रहे गिल ने किसी भी भारतीय कप्तान की सबसे बड़ी पारी का विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह जिस अंदाज में खेल रहे थे उसने इंग्लैंड के गेंदबाजों के पसीने छूट गए। रविंद्र जडेजा का तो कहना था कि आज लग नहीं रहा था कि शुभमन गिल आउट होंगे। शुभमन गिल तिहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान बनने की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। उन्हें रोकने के लिए इंग्लैंड ने हर कोशिश की। ध्यान भटकाने के लिए माइंडगेम का भी सहारा लिया। चाय के ठीक बाद इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने गिल की एकाग्रता भंग करने के लिए पैंतरेबाजी की। माइंडगेम खेला और संयोग से उसके बाद गिल 269 रन बनाकर आउट हो गए। तो क्या...