हल्द्वानी, नवम्बर 3 -- हल्द्वानी। ऑनलाइन साइबर अपराध की घटनाओं को अंजाम देने वाले कई संदिग्ध हल्द्वानी में ही छिपे पड़े हैं। ये पढ़े-लिखे डिग्री और डिप्लोमा धारक युवा तकनीकी मशीनरी का गलत फायदा उठाकर लोगों को चूना लगाने का काम कर रहे हैं। पिछले एक साल में हुई तीन साइबर अपराध से जुड़ी घटनाओं ने इस बात की पुष्टि की है। गिरफ्तार किए गए कुछ आरोपी हल्द्वानी और कुछ यूपी व दिल्ली के थे। ये हल्द्वानी में बैठकर कई राज्यों में साइबर ठगी का रैकेट चला रहे थे। शनिवार को दिल्ली पुलिस की टीम ने दबिश देकर हल्द्वानी के वनभूलपुरा थाना क्षेत्र से तीन आरोपियों मोहम्मद शादाब अंसारी, अनस अंसारी और मोहम्मद दानिश को गिरफ्तार किया। दिल्ली में हुए एक ठगी के मामले में इन तीनों को दबोचा। तीनों के खातों से लाखों रुपयों का ट्रांजेक्शन होने का मामला सामने आया। बैंक डिट...