नई दिल्ली, जून 21 -- israel iran war: ईरान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध में अमेरिका का इजरायल के साथ आने की खबरों ने जोर पकड़ रखा है। ऐसे में ईरान के साथ खड़े दिखाई देने वाले यमन के हूती विद्रोहियों ने अमेरिका को ऐसा करने को लेकर चेतावनी दी है। हूती विद्रोहियों ने शनिवार को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अमेरिका ईरान के खिलाफ इजरायली हमलों में शामिल होता है तो हम लाल सागर में मौजूद अमेरिकी जहाजों को निशाना बनाएंगे। हूती विद्रोहियों का यह बयान ऐसे समय में आया है जब ईरान और इजरायल का संघर्ष दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर गया है और इसे खत्म करने को लेकर ज्यादा प्रयास होते नहीं दिख रहे हैं। यमन के हूती विद्रोहियों और अमेरिका के बीच में मई में ही युद्ध विराम समझौता हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों ने आपसी सहमति व्यक्त की थी कि दोनों में से कोई भी एक-...