नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- समाजवादी पार्टी (सपा)के वरिष्ठ नेता आजम खां ने एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी उन्हें प्रस्ताव देती है कि बीएसपी या कांग्रेस में जाने के बदले अखिलेश यादव का साथ छोड़ दें और उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस ले लिए जाएं, तो वह इस पर विचार करेंगे। आजम खां ने कहा कि अगर मुकदमे वापस ले लिए जाएं तो मैं प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद दूंगा, उन्हें फूलों का गुलदस्ता दूंगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी धन्यवाद दूंगा और उनकी हर जगह तारीफ करूंगा। लेकिन वोट सपा के लिए मांगूंगा। आजम खां के इस बयान से सियासी हलकों में हलचल मच गई है। आजम खां लंबे समय तक जेल में रहने के बाद जमानत पर छूटे हैं। अब भी कई मामलों में उनकी पेशी लगातार हो रही है। पिछले ही हफ्ते सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिलने उनके घर भी पहुं...