नई दिल्ली, फरवरी 24 -- यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि वह अपने देश को उत्तर अटलांटिक संधि संगठन(NATO) की सदस्यता के बदले राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं। जेलेंस्की का यह बयान युद्धविराम औऱ शांति के लिहाज से अहम है। दरअसल रूस का कहना है कि अगर यूक्रेन शांति चाहता है तो उसे नाटो में शामिल होने की इच्छा छोड़नी पड़ेगी। वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति नाटो की सदस्यता के बदले पद भी छोड़ने को तैयार हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक श्री जेलेंस्की ने कहा है कि वह लंबे समय तक राष्ट्रपति बने रहने की इच्छा नहीं रखते हैं और उनके देश को नाटो से जोड़ लिया जाता है तो वह तत्काल अपना पद छोड् देंगे। न्होंने जोर दिया कि उनके इस कदम से यूक्रेन में शांति बहाल होती है तो वह ऐसा करने से गुरेज नहीं करेंगे। बता दें कि डोनाल्ड ...