इंदौर, जून 11 -- इंदौर के कोराबारी राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार की गई उसकी दुल्हन सोनम रघुवंशी ने तय कर लिया था कि वह पति का खात्मा करके ही रहेगी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसने अपना यह पक्का इरादा साजिश में शामिल रहे प्रेमी राज के सामने भी जाहिर किया था। सोनम और राज ने सुपारी किलर्स की व्यवस्था की थी, लेकिन सोनम राजा को मौत के घाट उतारने को इतनी बेताब थी कि उसने कहा था कि यदि राज के दोस्त फेल हुए तो वह खुद राजा को पहाड़ से धक्का देकर मार देगी। इंडिया टुडे ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया है कि राजा की हत्या के लिए सोनम का इरादा पक्का था। उसने प्रेमी राज कुशवाहा से कहा था, 'यदि विशाल, आनंद और आकाश राजा को नहीं मार पाए तो फोटो लेते समय मैं खुद इसे पहाड़ से धक्का दे दूंगी।' 11 मई को शादी के महज 4 दिन बाद सोनम मायके लौट आई थी।...