नई दिल्ली, जनवरी 30 -- दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक है। पांच फरवरी को चुनाव के बाद दिल्ली की कुर्सी का भविष्य तय हो जाएगा। इस बीच आज आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस समर्थकों से बड़ी अपील कर दी। सभी पार्टियां वोटरों को अपने तरफ खींचने की कोशिश में जुटी हुई हैं।जानिए केजरीवाल ने कांग्रेस के सपोटर्स से क्या-कुछ कहा।कांग्रेस समर्थकों से केजरीवाल की अपील केजरीवाल ने कहा कि मेरी सभी कांग्रेस के वोटर्स से अपील है कि यदि वे कांग्रेस को वोट करते हैं, तो वो एक तरह से बीजेपी को फायदा पहुंचा रहे हैं। केजरीवाल ने चेताते हुए कहा कि अगर बीजेपी आ गई तो आपको हमारी तरफ से मिलने वाली सारी सुविधाएं बंद हो जाएंगी। यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल ने किन 4 नेताओं के लिए तैयार कीं बोतलें, राहुल गांधी का भी नामआप का आरोप, बीजेपी के साथ ल...