नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मौजूदा मुख्य कोच गौतम गंभीर को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर टेस्ट में भारतीय टीम अपना प्रदर्शन नहीं सुधारती है तो उन्हें बर्खास्त भी किया जा सकता है। एक इंटरव्यू में शास्त्री ने कहा कि गंभीर को हर खिलाड़ी से साफ-साफ बात करनी चाहिए और टेस्ट में भारत के प्रदर्शन में सुधार लाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने गौतम गंभीर को सलाह दी है कि मौजूदा हालात को वह दबाव की तरह न लें बल्कि शांति और धैर्य से अपना काम करें। भारत के सबसे सफल कोच में से एक रहे रवि शास्त्री ने प्रभात खबर के साथ बातचीत में गौतम गंभीर को लेकर कहा, 'अगर आपका प्रदर्शन खराब है तब आप बर्खास्त किए जा सकते हैं। इसलिए आपको धैर्य बनाए रखने की जरूरत है। यहां कम्यूनिकेशन और मैनेजमेंट स्किल बहुत महत्वपूर्ण है। सिर्फ...