दुबई, जून 4 -- ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने तेहरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम पर वार्ता के दौरान पेश किए गए अमेरिका के प्रारंभिक प्रस्ताव की आलोचना की है। हालांकि, उन्होंने वाशिंगटन के साथ समझौते के विचार को पूरी तरह खारिज नहीं किया। बुधवार को अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिकी प्रस्ताव को 'हम कर सकते हैं' (ईरान सरकार का नारा) की अवधारणा के पूरी तरह खिलाफ बताया और उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि तेहरान को यूरेनियम संवर्धन की अपनी क्षमता हर हाल में बनाए रखनी होगी। खामेनेई ने कहा, ''अगर हमारे पास 100 परमाणु ऊर्जा संयंत्र हैं और उनका संवर्धन नहीं हुआ है तो वे हमारे लिए किसी काम के नहीं रह जाएंगे।'' उन्होंने कहा, ''अगर हम संवर्धन नहीं कर सकते तो हमें अमेरिका के सामने हाथ फैलाना पड़ेगा।'' उन्होंने कहा कि अमेरिका भी यही चा...