प्रयागराज, दिसम्बर 3 -- प्रयागराज। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य लाख प्रयास के बाद शहरी विधानसभा क्षेत्रों में जोर नहीं पकड़ पा रहा है। प्रपत्र जमा करने की धीमी गति ने सवाल उठा दिया है। ऐसे मतदाता जिन्हें बोगस श्रेणी में रखा जाता है, (जो वोटर जो दूसरे जिले में चले गए हैं या फिर मृत्यु हो चुकी है या फिर डुप्लीकेट वोटर) वो इन्हीं क्षेत्रों में ज्यादा हैं? इसे लेकर अफसरों ने अब नए सिरे से कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत एक-एक अब पार्षद, कोटेदारों से भी जानकारी जुटाई जाएगी। चार नवंबर से शुरू हुए एसआईआर अभियान के तहत शहर की तीनों विधानसभा क्षेत्रों इलाहाबाद उत्तर, दक्षिण और पश्चिम में अब तक 50 फीसदी प्रपत्र भी जमा नहीं हो सके हैं। इसका बड़ा कारण यही माना जा रहा है कि यहां पर बोगस वोटरों की संख्या अधिक है। दरअसल, प्रयागराज ...