बिजनौर, सितम्बर 6 -- जिले में गुलदार के हमलों से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुलदार एक के बाद एक लोगों को हमला कर मार रहा है। गुलदार लोगों को मार रहा है और वन विभाग के अधिकारी हाथ पर हाथ रखे बैठे अगली घटना का इंतजार कर रहे हैं। ...तो जिले में कब थमेगा गुलदार के हमले से जिले में मौत का सिलसिला। जिले में 400 से अधिक गुलदार गन्ने के खेतों में छिपे हैं। गन्ने के खेत से निकलकर गुलदार ग्रामीणों के साथ छोटे बच्चों पर हमला कर मार रहे हैं। वर्ष 2025 में अब तक गुलदार ने हमला कर सात लोगों को मार दिया है। वन विभाग के अफसर जहां हाथ पर हाथ रखकर बैठे हैं तो गुलदार ने एक सप्ताह के भीतर 2 बच्चों को हमला कर मार दिया है। गुलदार कब कहां किसे हमला कर मार दें कहना मुश्किल है। जिले में गुलदार की समस्या विकराल रूप धारण कर रही है। गुलदार की समस्या ...