नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी में हो रहे एनकाउंटरों को लेकर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यूपी में फर्जी एनकाउंटर किए जा रहे हैं। कई पुलिस वाले इस समय जेल में हैं। अखिलेश यादव ने कानपुर में भ्रष्टाचार के मामलों में आरोपी वकील अखिलेश दुबे का जिक्र किया और कहा कि अगर मुठभेड़ से ही कानून व्यवस्था बेहतर होती तो सरकार अखिलेश दुबे का 'एनकाउंटर' क्यों नहीं कर रही है? अखिलेश ने यह भी कहा कि जिस दिन अधिकारियों को लग जाएगा कि उनकी पोल खुलने वाली है, उसी दिन दुबे का भी 'एनकाउंटर' हो जाएगा। अखिलेश यादव ने दावा किया कि यह सरकार लोगों को मुठभेड़ की घटनाओं से डराना चाहती है, वह इसके जरिए कानून-व्यवस्था नहीं ठीक करना चाहती बल्कि लोगों को डरा कर एक सोच विकसित करना चाहती है कि देखिए हम कानून व्...