नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- गाजा में पिछले दो साल से जारी संघर्ष को समाप्त करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा लाया गया प्रस्ताव इजरायल ने स्वीकार कर लिया है। सोमवार को ट्रंप के साथ बैठक करने के लिए वाइट हाउस पहुंचे नेतन्याहू ने कहा कि वह गाजा युद्ध समाप्त करने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के शांति प्रस्ताव का समर्थन करते हैं। इस दौरान ट्रंप ने हमास को चेतावनी देते हुए कहा कि इजरायल ने यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है बाकी लोगों ने भी इसे स्वीकार कर लिया है, अब हमास की बारी है। अगर हमास इसे स्वीकार नहीं करता है, तो फिर इजरायल गाजा में जो भी करेगा उसे अमेरिका का समर्थन प्राप्त होगा। दोनों वैश्विक नेताओं की बैठक के बाद 'गाजा संघर्ष को समाप्त करने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप की व्यापक योजना' नामक शीर्षक से इस प्रस्ताव को पेश किया गया ह...