नई दिल्ली, जुलाई 8 -- Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग द्वारा कराए जा रहे गहन मतदाता पुनरीक्षण से बिहार में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इसके विरोध में इंडिया गठबंधन ने बुधवार (9 जुलाई) को चक्का जाम का आह्वान किया है। इस चक्का जाम आंदोलन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्ष के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। विपक्षी कांग्रेस का आरोप है कि सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के निर्देश पर चुनाव आयोग बिहार में वोटबंदी करवा रहा है। विपक्षी दलों ने इसे बड़ी धांधली करार दिया है और कहा है कि इसकी वजह से बड़ी संख्या में लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए जाने की आशंका है। चुनाव आयोग के इस कदम के विरोध की आवाज सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंची है। कई लोगों और राजनीतिक दलों समेत अन्य संगठनों ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की...