अररिया, जून 1 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष व तख्त श्री हरमिन्दर जी पटना साहिब के उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह के स्थानीय गुरुद्वारा आते ही बोले सो निहाल के जयकारों से गुंजायमान हो गया गुरुद्वारा। इस मौके पर बड़ी संख्या में सिख समाज के महिला पुरुष व बच्चों के साथ उपाध्यक्ष ने गुरुद्वारा में अरदास किए एवं माथा टेका। मौके पर किशनगंज से आए जसपाल सिंह, बलदेव सिंह, गुरुद्वारा के प्रधान प्रितपाल सिंह, उपाध्यक्ष तेजेंद्र सिंह ,संदीप ब्रार, राजन सिंह , इंदर अरोड़ा, देश ग्रंथी ज्ञानी प्रदीप सिंह, जगदीश सिंह, शांकी सिंह, अमरदीप सिंह रौनक, सियासत सिंह, कुशाग्र आहूजा ,साहब सिंह, जसवीर कौर , जसमीत कौर, उधमदीप सिंह ,दलजीत कौर, हरगुन कौर, रौनक सिंह, सनी सिंह,डब्लू कुमार सहित बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग मौजूद थे । इस ...