हाथरस, सितम्बर 7 -- शुक्रवार रात को मेला पांडाल में अखिल भारतीय गंगा जमुनी मुशायरा का आयोजन हुआ। देर रात तककवियों ने एक से एक प्रस्तुति दी। आयोजकों ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। अखिल भारतीय गंगा जमुनी मुशायरा का फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित करके शुभारंभ कांग्रेस के सीतापुर सांसद राकेश राठौर व डा. मसूद पूर्व कैबिनेट मंत्री ने संयुक्त रुप से किया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विवेक उपाध्याय आदि ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुशायरे की शुरूआत मुम्बई से आए जमील असगर ने की,उन्होंने सुनाया नहीं औकात जिनकी दुश्मनी की मिसालें दे रहे है दोस्तों की। हिमाचल प्रदेश से पधारे जुवैर अहमद ने सुनाया कि अब अब तो बस कर दे मुझे मारने वाले ज़ालिम,हो गए देख मेरे ख़ून से काले पत्थर। दिल्ली से आई पूजा भारद्धाज ने गाया कि मैं न...