उन्नाव, मई 5 -- उन्नाव,संवाददाता। प्रभारी मंत्री ने सोमवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान महिला अस्पताल में गंदगी मिलने पर सीएमएस को जमकर फटकार लगाई और व्यवस्थाओं को जल्द दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। जिले के प्रभारी और पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह यादव, सांसद साक्षी महाराज और डीएम गौरांग राठी सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे जिला अस्पताल पहुंचे। सबसे पहले पुरुष वार्ड पहुंचे। प्रभारी मंत्री ने यहां उपस्थिति पंजिका जांची और भर्ती मरीजों से इलाज के बारे में जानकारी ली। इस दौरान कई मरीजों ने स्टाफ की ओर से अच्छा व्यवहार न बरतने की शिकायत की। इस पर प्रभारी मंत्री का पारा चढ़ गया और उन्होंने सीएमएस डॉ. रियाज अली मिर्जा को ऐसे कर्मियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद मंत्री महिला अस्पताल के जनरल वार्ड पहुंच...